Hello दोस्तों! आप जानते होंगे कि आजकल लोग Instagram से भी पैसे कमा रहे है। लेकिन आप सोंचते होंगे कि Instagram से Earning कैसे की जाती है? तो आज हम आपको बताएँगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है या How to Make Money on Instagram?
आपको Internet पर कई तरीके मिलेंगे, जैसे - Google, YouTube, Blog, Freelancing आदि जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन जब से Instagram आया है, यह किसी भी अन्य social media platform से अधिक बढ़ गया है।
अगर आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि How To Earn Money From Instagram In Hindi तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
पिछले एक साल में, Instagram Marketing की दुनिया में अपनी अच्छी Position बना चुका है। दिन प्रतिदिन Instagram Users की संख्या बढ़ती ही जा रही है साथ ही इस पर पैसे कमाने के नए-नए उपाय भी विकसित हुवे है।
दोस्तों Instagram पर आपको पैसे कमाने से पहले आपको अपने followers बढ़ाने पड़ेंगे, Traffic लाना होगा।
Followers के साथ अच्छा Engagement का होना बहुत जरुरी है इसके लिए आपको instagram पर daily story और Post डालना पड़ेंगे।
तो चलिए शुरू करते है Make Money on Instagram?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
1. Promote Other's Instagram Account
यदि आप एक Business Operate करते हैं तो आप Instagram का उपयोग किसी स्वयं के Business को Products और Services को Promote करने के साथ-साथ Other Person के Brand या Business या उनके Instagram account को भी Promote कर सकते हैं।
2. Create Sponsored Posts
संभवतः Instagram पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका एक प्रभावशाली व्यक्ति है, जहां आप किसी Brand की ओर से sponsored posts create करते हैं और बदले में उनसे पैसे लेते हैं।
ifluenz.com, Instagram Influencer को find करने के लिए best platform है। आप बस यहां एक account बनाकर Sponsors से जुड़ सकते हैं। जो आपको sponsorship दे सकते है।
3. Do Affiliate Marketing
यदि आप एक Affiliate हैं, तो आप किसी Company के product को बेचने और बेचने का प्रयास करते हैं। आपको अपनी प्रत्येक sales का एक certain percentage रखने के लिए मिलता है।
इसमें आप उस company के Affiliate Product Link को अपने instagram bio के साथ Add कर देते है अगर कोई आपके Link पर click करता है और वह product खरीदता है, तो बेचने वाली कंपनी को पता है कि ग्राहक आपके माध्यम से आया है, और आपको वह company कमीशन का भुगतान करती है।
Affiliate Products की Offer करने वाली कंपनियों में शामिल हैं:
- ClickBank
- Amazon
- RewardStyle
- Sharesale
- Ebates
- Stylinity
4. Sell Your Photos
यदि आप High-Quality की Photos लेते हैं तो लोग आपकी Best Images के लिए Pay करने के लिए तैयार हो सकते हैं। क्योंकि बहुत से लोग Online Photo भी खरीदते हैं।
यह आपके Photography Skills पर depend करता है। जितनी Quality की Photo आप लेते है उतनी ही सरलता उसको बेचने में होगी।
इसके लिए आपको Instagram पर वह Photo Watermark के साथ post करना होती है और Description में selling contact details add करना होती है जिसके through लोग आपसे उस image के लिए contact कर सके।
5. Sell Your Instagram Account
अगर आपके Instagram Account इनपे अधिक Followers है तो आप इसे बेचकर भी पैसा कमा सकते है जी हाँ दोस्तों आप अपना account भी सेल कर सकते है, जिनको followers बनाने का time नही है ऐसे लोग Direct account भी खरीदते है।
Fameswap.com पर आप अपने instagram account को sale कर सकते है।
6. Manage other's Instagram Account
आप Account Management भी कर सकते है, अगर आप Instagram account को manage करने मे सक्षम हैं, तो आप दूसरे लोगों के Instagram accounts को manage कर सकते हैं, इसके बदले में जिसका Account manage करना है उससे Account manage करने के लिए पैसे भी ले सकते है।
तो दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के ये कुछ तरीके थे। अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो ऊपर लिए इन Tips को follow करना शुरू कर कर दीजिये और ये post आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताएं। धन्यवाद
7 Comments
Informative article
ReplyDeletevery informative article
ReplyDelete,always will be helpful .
Thanks for supporting
DeleteThis blog is fantastic, I love studying your posts.
ReplyDeleteStay up the great work! You understand, a lot of people
are searching around for this information, you can help them greatly.
Best Influencer marketing platform
check out site for more info.
Thanks
ReplyDeleteHow to get more followers?
ReplyDeleteLove from Helpmebro
nice infotmation at your article keep sharing
ReplyDeleteinstagram account delete karn sikhe