Blogger Blog Me Facebook Page Kaise Add Kare?
हेल्लो दोस्तों! आज के इस post में आप जानने वाले है कि Facebook Page को Blog में कैसे Add करें, हमें Facebook page Blog में क्यों Add करना चाहिए तथा facebook page को ब्लॉग में add करने के के क्या लाभ है तो चलिए जानते है facebook page को blogger blog में कैसे add करें।इसके लिए दोस्तों आपको आवश्कता होगी एक facebook page की अगर आपका facebook page है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नही है तो जल्दी से एक facebook page बना लीजिये| क्योंकि दोस्तों इसके माध्यम से user आपके ब्लॉग से ही facebook page को Like कर सकते है और उनको facebook open करके वहां पर आपका page सर्च करने की भी जरुरत नही होगी वे आपके ब्लॉग से ही डायरेक्ट Like कर सकते है।
Blog में Facebook Page कैसे Add करें
Blog में Facebook page add करना या integrate करने के लिए में आपको कुछ सिंपल steps बताऊंगा जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने facebook page को ब्लॉग में add कर पाएंगे।Step 1- दोस्तों सबसे पहले आपको निचे दिए गए code को कॉपी करना है।
<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/page.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FMyDigitalEmotions%2F&tabs&width=336&height=150&small_header=false&adapt_container_width=true&hide_cover=false&show_facepile=true&appId" width="336" height="150" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowTransparency="true" allow="encrypted-media"></iframe>
इस code में एक जगह मेरे facebook page का user name 'MyDigitalEmotions' है इसकी जगह आपको अपने facebook page का Username लिखना है जो आपने facebook page बनाते समय रखा था।
Step 2- अब आपको अपने blogger account के layout option पर क्लिक करना है और sidebar में Add a Gadget पर click करना है।
Step 3- अब आपको Html/javascript पर click करना है।
![]() |
Add caption |
Step 4- अब आपके सामने निचे की तरह एक box open हुआ होगा।
Step 5- उस box में आप Title में आपके हिसाब से कुछ भी नाम दे सकते है।
इसके बाद आपको वो code past करना है और ध्यान रहे आपको मेरे facebook page के username की जगह आपको आपके facebook page का username लिखना है।
इसके बाद आपको Save button पर click करके सेव कर देना है। देखिये इस तरीके से आपका facebook page ब्लॉग में add हो गया होगा।
Facebook page को ब्लॉग में add करने के के क्या लाभ है या Advantages
Blog में facebook page add करने का मुख्य लाभ या benefit यह है कि इससे जो भी visitor या user आपके ब्लॉग पर आता है यदि use आपका ब्लॉग पसंद आता है और वह आपके ब्लॉग को पढने का इच्छुक होगा तो वह facebook page को like कर देगा जिससे आप जो भी post लिखेंगे या facebook page पर जो भी information add करोगे उसका Notification use facebook page के माध्यम से मिल जायेगा। इससे वह आपके ब्लॉग पर बना रहेगा।Ultimately हम कह सकते है कि इसके द्वारा आपके ब्लॉग पर visitor या user या traffic बना रहेगा और facebook के through लोग आपके ब्लॉग से जुड़े रहेंगे तो इससे आपके ब्लॉग का traffic भी बढेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दोस्तों आपको मेरे post छोटे लगते होंगे लेकिन दोस्तों मैं चाहता हूँ की मैं post के माध्यम से सटीक जानकारी दूं, अगर आप लोगो को कम पढके अच्छी जानकारी मिल रही है तो कौन-सी बुरी बात है।
तो दोस्तों इस post में इतना ही अगर आपका कोई question हो तो comment करके बताये,
मिलते है अगले post में अभी के लिए धन्यवाद।
0 Comments