Search
Engine में सर्च करने के लिए जो Term आप use करते है वह keyword कहलाता है|
Keyword
Research SEO का एक important factor है| जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट की
रैंक increase कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस Article
में हम Keyword Research क्या है?
keyword research kaise karte hai? इन्हीं सब चीजों के बारे में जानेंगे|
Keyword Research क्या है? - What is Keyword Research
Keyword
Research एक process है जहाँ से हम उन keywords को सर्च कर सकते है जिन पर traffic
अच्छा है और competition भी Low है| उन्हें अपने
ब्लॉग के content में add करते हैं
ताकि आपका content, Search Engine Result में top पर दिखाई दे
और आपके page या blog की rank बढ़े|
अगर आप एक सही तरीके से keyword research
करे तो आपको search engine से अधिक से
अधिक organic traffic प्राप्त कर सकते हैं|
अगर हम अपने Blog
को Search Engine में High
Rank प्राप्त करना चाहते है तो हमें कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए। इसकी help
से आपको पता चल जायेगा कि आप किस keyword का Use
अपने Blog में करे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ट्रैफिक
आपके ब्लॉग पर आये।
Keyword Research Kaise Kare? - How to do keyword research?
Keyword Research करने के लिए बहुत
सारे Free और Paid Tool available
है जिनकी हेल्प से आप research कर सकते है।
Keyword Research करते समय हमें यह ध्यान रखना है कि हमें उन कीवर्ड्स को टारगेट करना है जिनका Search Volume अधिक है और Competition कम है।
Keyword Research करते समय Search Volume, Long-Tail Keywords, Competition और हम जो सर्च कर रहे है उससे related keyword का ध्यान अवश्य रखना चाहिए|
कुछ Top Level Tools के नाम निचे दिए गए
है जिनकी हेल्प से हम कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
Google keyword planner Google द्वारा Develop सबसे अच्छा और Free Keyword Research Tool है। इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार के कीवर्ड को आसानी से सर्च कर सकते हैं चाहे वह Long Tail हो या जो भी हो।
Google keyword planner टूल का उपयोग करके, आप कीवर्ड Competition,
CPC और कई और अधिक जानकारी प्राप्त कर
सकते हैं।
SEMRush
SEMRush
SEMrush ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए एक शक्तिशाली और Versatile Intelligence Tool है, जो SEO और PPC से लेकर Social Media और video advertising research तक करता है|
- ·
Keyword Difficulty Checker
- ·
Domain vs. Domain comparison
- ·
Domain SEO Audit
- ·
Backlinks Checker
- ·
Keyboard Position Tracker
Ubersuggest भी long tail keyword search करने का एक अच्छा tool है। ये आपको अल्फाबेट के हिसाब से long tail keywords का सुझाव देता है|यह आपको निम्न चीजें प्रदान करता है
- ·
Domain Overview
- ·
Top SEO Pages
- ·
Keyword Suggestions
- ·
Content Ideas
- · Backlink data
Google Auto Suggest
Long-tail keywords search करने
की अनुमति देता है। आपको केवल इसके सर्च बार में , अपना
main
कीवर्ड लिखना होगा। फिर यह आपको Long-tail keywords की
लिस्ट दिखाएगा। आपको बस इसमें से आपको सबसे अच्छे Long-tail keywords choose करना
पड़ेंगे।
- Keyword research की हेल्प से आप आपके ब्लॉग का traffic बढ़ा सकते हो और सर्च इंजन में अच्छी rank प्राप्त कर सकते हो|
- इसके द्वारा आपको content या आर्टिकल लिखने का idea मिलता है|
- इसकी मदद से आप keyword पर competition और उसके search volume का पता लगा सकते है|
- अगर आप इसके आधार पर काम करेंगे तो आप अपनी वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority भी बढ़ा सकते है|
9 Comments
Good post
ReplyDeleteNice post
ReplyDeletegood job...dude
ReplyDeleteThanks
Deletenice post...
ReplyDeleteNice blog bro.
ReplyDeleteThanks you
Deleteuseful information
ReplyDeleteGood
ReplyDelete