क्या आप
अपने Blog या Website पर traffic लाना चाहते है ? क्या आपके ब्लॉग पर traffic
नहीं आ रहा है तो चिंता मत कीजिये और इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए|
Blogging पूरी तरह से Traffic पर Depend
है। Blog
पर ट्रैफिक जितना
अधिक होगा, आपका ब्लॉग उतना ही अच्छा होगा। अगर आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं है तो उसकी value कुछ भी
नही है और वह useless है। तो आइये जानते है Blog Par Traffic Kaise Laye?
User-Friendly Design रखे
Blog का
Design Traffic
बढ़ाने में भी helpful
साबित हो सकता है। हालाँकि Design आपके blog पर किसी भी तरह से traffic नहीं लाएगा,
लेकिन आपके ब्लॉग के users
पर
अच्छा प्रभाव डाल सकता हैं। अगर आपके ब्लॉग का Look अच्छा नहीं होगा, तो
यूजर्स को आपके ब्लॉग के बेकार look के कारण वह ज्यादा देर आपके ब्लॉग पर नहीं रहेंगे। और
फिर से अपने ब्लॉग पर आना भी पसंद नहीं कर सकते हैं। तो यह ब्लॉग par traffic कम
कर सकता है तो इसका ध्यान अवश्य दें|
अगर आपके ब्लॉग का design अच्छा है, तो
user आपके ब्लॉग के को बहुत पसंद कर सकते हैं और ज्यादा देर तक भी रहेंगे।
कुछ Top widgets add करें जो कि आपके blog के लिए जरुरी होते हैं फालतू चीजों को ब्लॉग में add न
करें जो ज्यादा जरुरी हो वही use करे|
Blog को
responsive बनाए| ताकि
different devices में
वह आसानी से काम कर सके|
High-Quality Backlinks बनाये
Quality Backlinks के लिए आप Guest Blogging, Social Bookmarking, फोरम आदि use कर सकते है। इनमे से सबसे पहले गेस्ट
पोस्टिंग करे क्योकि इससे बैकलिंक्स के साथ-साथ आपको referral or traffic भी मिलता है|
दोस्तों Backlinks क्या होते है Dofollow और Nofollow Backlinks क्या है? इसके प्रकार के बारे में जानना चाहते
है तो यहाँ क्लिक करें|
Keyword Research करे
आपने ब्लॉग बना लिया अब आप उस पे article लिखना चाहते है तो आपको सबसे पहले keyword research करना पड़ेगी|
Best Quality और SEO Friendly
Post या Content लिखें
SEO Friendly Article या Content
लिखें लेकिन Blog Post लिखने में आपको Quality का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि SEO के माध्यम से आपका ब्लॉग पोस्ट केवल Search Engine
Friendly होगा लेकिन आपको अपने Post को User
Friendly भी बनाना होगा। आपको ब्लॉग पर
quality content ही लिखना होगा क्योंकि केवल quality content ही आपके blog को User
Friendly बना सकता है, जिससे users आपके ब्लॉग पर बार-बार आना चाहेंगे और आपकी ranking भी improve होगी।
Social Media Platform का use करे
Social Bookmarking भी एक बहुत अच्छा
तरीका है Traffic बढ़ने का| तो देर मत कीजिये social sites पर account बनाइये
followers बढाइये और traffic gain कीजिये| Social
media plugins
को अपनें blog के sidebar, footer या post के End में
add करें ताकि आपके users को आपके social media
account से जुड़ने में आसानी हो|
Post में share बटन भी add करें ताकि user आसानी से post share कर सके|
आपको केवल best quality वाली social Booking sites पे ही अपने Article की
link post करना चाहिए, जिससे आपको backlinks भी मिलने के chances होते है और traffic
भी|
Guest Post करें
Guest Blogging एक बहुत ही बढ़िया तरीका
है अपने blog या वेबसाइट पर traffic को इनक्रीस करने का, Guest Blogging या Post
करने के लिए पहले अपने ब्लॉग से संबंधित blog owner से, आपको Guest blogging के
लिए अनुमति लेना पड़ती है अगर वह अनुमति दे देता है तो आप post कर सकते हो| यहाँ पर
आपको एक बात का ध्यान जरुर रखना पड़ेगा कि किसी भी Unrelated (जो आपके ब्लॉग से
related न हो) वेबसाइट या ब्लॉग पर गेस्ट ब्लॉग Post न करें, नही तो आपके ऊपर penalty लग सकती है।
Forums Join करें
जिस forum या site पे question या answere किये जाते हो user अपनी
problems के लिए solution मांगते हो ऐसे Forums Join करें यहाँ से भी आपको
backlink और traffic मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है|
Blog को Regular Update करते रहे
लगातार कुछ भी अपडेट करने से Blog
हमेशा लोगों के लिए नया बना रहता है और लोग इसे पसंद भी करते हैं, इसलिए
अगर आपको भी Blogging में Traffic और सक्सेस मिलती है, तो
आपको अपने Blog को नियमित रूप से update करते रहना होगा। और Regular update रखने
का लाभ यह है कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा traffic
आने के chance बढ़ जाते है। हम regular contents publish या update नहीं करते हैं तो search engines हमारे
posts
search results में दिखाने में काफी ज्यादा समय ले लेते हैं
इसलिए Blog को Regular Update
करते रहना चाहिए|
Blog की Loading Speed को ठीक करें
आपके Blog की Speed कितनी है और Speed
या loading कितनी Fast
होनी चाहिए। अब आप
अनुमान लगा सकते हैं कि आप एक ब्लॉग खोल रहे हैं और वह बहुत धीरे-धीरे open हो रहा
है, तो क्या आप उस Blog visit करना भी नहीं चाहोगे| आप
उस ब्लॉग पर visit नहीं करना चाहोगे |
Slow open होने वाले ब्लॉग या वेबसाइट को कोई भी पसंद नहीं करता है इसलिए
अगर आपके ब्लिग की स्पीड slow है तो उसपर ध्यान दें|
दोस्तों इन्हीं terms को follow करके आप अपने Blog पर traffic ला सकते है|
यह post आपको कैसा लगा comment के माध्यम से जरुर बताये| "Thank You"
13 Comments
Informative post
ReplyDeleteThank you
DeleteNice post
ReplyDeleteThank you
DeleteNice
ReplyDeleteThank you for loving my blog.
DeleteGood.....
ReplyDeleteNice information
ReplyDeletenice blog
ReplyDeleteOsm
ReplyDeletenice
ReplyDeleteThank you
Deleteit is useful for learners
ReplyDelete