Google Search Console क्या है?
Google Search Console Google का ही एक tool है जो कि free है जिसे हम Google Webmaster के नाम से भी जानते है|
इस tool की हेल्प से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की indexing का status check कर सकते है| यह दर्शाता है कि Google पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किस तरह rank कर रहा है, यह indexing में आने वाली error की जानकारी भी हमको देता है| इस tool के माध्यम से हम वेबसाइट की performance भी check कर सकते है| इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को optimize भी कर सकते हो|
Blog को Google Search में कैसे लाये या add करे?
- सबसे पहले अपने ब्लॉगर ब्लॉग को open कर login कर लीजिये फिर ब्लॉग setting पर जाये|
- Setting में Basic में privacy को edit करके Yes वाले option पर टिक करे और Save कर दे और setting को सेव करे|
- अब आप Google Search Console या webmaster को अपनी Gmail Id की सहायता से लॉग इन करे, आप इसमें किसी अन्य id का use नहीं कर सकते है| गूगल सर्च कंसोल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे|
- Login करने के बाद आपके सामने एक tab open होगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग का url डालना है इस property add करना भी कहते है|
- Example के लिए मेरे ब्लॉग का url: futurewintech.blogspot.com है तो आपको इसी तरह अपने ब्लॉग का URL डालने के बाद add या continue बटन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक विंडो open होगी जिसमे Done का option होगा, अब उस done पर क्लिक कीजिये|
- अब आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में add हो गया होगा|
- इसके माध्यम से आप अपने blog या website की Crawling तथा indexing check कर सकते हो|
- इसके द्वारा आप किसी भी country (देश) को टारगेट कर सकते हो|
- इसकी हेल्प से आप अपनी site का sitemap submit कर सकते है|
-----------------------------------------------------------------------------------------
आगे आने वाले post में आप जानेगे sitemap के बारे में जानेंगे|
बने रहिये My Digital Emotions blog के साथ | धन्यवाद
2 Comments
Nice post
ReplyDeleteNice conten
ReplyDeleteVisit my site
https://amr-download.com
Thanks