Backlinks क्या है?
एक ऐसी लिंक जो किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से आपके ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुचने का एक ज़रिया या रास्ता बनती है या जिसके द्वारा पहुंचा जाता है Backlink कहलाती है| जिसे link building भी कहते है | जो कि आपके ब्लॉग पर traffic लाने में बहुत उपयोगी या सहायक होती है|चलिए इसको उदहारण के माध्यम से समझते है की वास्तव में backlinks होता क्या है? मान लीजिये की आपका एक ब्लॉग है और आपने आपके ब्लॉग में किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग के Link का use किया है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग तक जाने के लिए आपने अपने ब्लॉग में जिस link का उपयोग किया है उसे ही backlink कहते है अर्थात् उस लिंक के माध्यम से आपके ब्लॉग से किसी अन्य वेबसाइट पर जाया जा सकता है| अतः वह link वहां तक पहुचने का मार्ग बना रही है|
यदि ऐसे ही कोई व्यक्ति उसकी वेबसाइट में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का link रखता है तो वहां से आपके ब्लॉग तक आने के लिए रास्ता मिल रहा है तो इस स्थिति में उस person ने आपको Backlink दी है इन्ही links के माध्यम से ब्लॉग की rank भी improve होती है यह Off page SEO की ही एक Technique है|
तो दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे backlink फिर भी आपके मन में इससे जुडी हुई कुछ Terms आ रही होगी तो चलिए जानते है उन terms के बारे में-
Link Juice
Link Juice के बारे में आपने SEO से संबंधित आर्टिकल्स में सुना होगा चलिए आज मैं आपको बता भी देता हूँ-अगर आपकी एक वेबसाइट या ब्लॉग है जिसका नाम 'A' है इसको किसी particular वेबसाइट 'B' से अगर कोई High Quality Link मिलता है तो हम कहेंगे कि आपकी वेबसाइट A को किसी B नाम की वेबसाइट से एक link के द्वारा एक value मिली है तो इसी वैल्यू को SEO की Technique में Link Juice कहा जाता है Search Engine इस link juice को आपकी वेबसाइट की value समझता है अर्थात् जितना link juice होगा उतनी ही आपकी वेबसाइट अच्छी होगी|
Low-Quality Link
वह link जो आपके content से दुसरे टाइप की या गलत प्रकार की वेबसाइट से आ रही हो वह Low-Quality Link कहलाती है|मानाकि आपका एक ब्लॉग है जो education से related है और आपको किसी cooking, porn या फिर किसी ऐसी वेबसाइट जिसका content आपके content के रेलेवेंट नही है और ऐसी वेबसाइट से आपको link मिल रहा है तो वह link आपके ब्लॉग के लिए Low -Quality Link होती है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Harmful होती है| अतः ऐसी link से सावधान रहे|
High-Quality Links
अगर आपकी Website या Blog पर कोई SEO से releated वेबसाइट से link आ रही है और उसकी Domain Authority और Page Authority भी अच्छी है और आपकी वेबसाइट भी SEO से related है तो आपके लिए आने वाली link High Quality की होती है|अर्थात् उस वेबसाइट का content आपकी वेबसाइट के content के रेलेवेंट होना चाहिए तभी वह link High-Quality Link कहलाएगी| जो ब्लॉग या वेबसाइट की ranking के लिए बहुत important और आवश्यक है|
Internal Link
वह link जो user को आपकी ही वेबसाइट के एक page से दुसरे page तक ले जाते है Internal links कहलाते है जो कि आपकी वेबसाइट में ही use होते है इसके माध्यम से आप दो post या Articles की आपस में linking कर सकते है|Backlink के प्रकार या Dofollow और Nofollow Backlinks
Dofollow Backlink
वे link जिन्हें user के साथ-साथ सर्च इंजन भी Follow करता है तथा link juice भी पास करता है और Ranking improve करने में भी सहायक होता है|मान आप किसी बाहरी webpage को या content को हाइपरलिंक के माध्यम से link करते हो तो By Default वह link dofollow backlink होता है|
Syntax:-
<a href="http://www.example.com">Example</a>
Nofollow Backlink
ये वे links होते है जिन पर user क्लिक करके उस link के content तक पहुँच सकते है ये link सर्च इंजन को न तो किसी तरह का Link Juice provide करते है और न ही Rank improve करने में सहायक होते है|ये links किसी भी तरह से Harmful नहीं होते है और न ही इनकी Help से आपके ब्लॉग को कुछ फायदा होता है| इनकी सहायता से केवल user एक वेबसाइट से किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुँच सकता है|
Syntax:-
<a href="http://www.example.com" rel="nofollow">Example</a>
12 Comments
Good post
ReplyDeleteThank you so much
DeleteUseful information
ReplyDeleteनमस्कार कुंदन भाटिया सर,
ReplyDeleteआपका ब्लॉग पढ़ कर अच्छा लगा ।बहुत सरल भाषा में और सही जानकारी के साथ है। इसी तरह आप विभिन्न विषय पर और ब्लॉग लिखते रहिए । धन्यवाद सर।
Thank you so much & Keep supporting.
DeleteHello sir,
ReplyDeleteYour blog is simple and very informative ,it's very helpful blog for me . keep writing and share knowledge.
बहुत ही simple तरीके से best information share की
ReplyDeletegood post
ReplyDeleteThanks you very much
DeleteHello! I came across your blog on social media. Your article is very good. Keep it UpI have something that you will love to read Reliance Jio Mart
ReplyDeleteThanks for loving my blog.
Deletebahot badhiya
ReplyDelete