Redirect क्या है?
Search Engine या user को एक url location से दूसरी location पर भेजना redirection कहलाता है|Redirect क्यों किया जाता है?
मानाकि की आपका एक page है जिसका address 1 है इस address के बारे में user को पता है अब उसको इस पर जाना है तो वह url की सहायता से चला जायेगा |अगर किसी वजह से आपके address 1 का content Accessible नहीं है तो user को इस सिचुएशन में उस page का content नहीं दिखेगा और उसे error 404 page not found दिखाई देगा| तो इस case में हमें किसी दुसरे address या url पे redirect करना या भेजना पड़ता है| तो यह था redirect क्यों किया जाता है?
301 Redirect
अगर किसी page का URL permanently किसी दुसरे url पर move करते है तो इसे 301-redirect कहा जाता है| अब अगर कोई user url 1 enter करता है तो वह url 2 अर्थात् किसी नए url पर पहुँच जायेगा और वहां उसे url 1 का content मिल जायेगा|अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपके url की value बहुत थी उसकी backlinks भी बहुत थी अगर url 1 एक्सेस नहीं होगा तो इसकी link value खत्म हो जाएगी|
लेकिन ऐसा नहीं है आपके url 1 की link values url 2 पर ट्रान्सफर हो जाएगी|
302 Redirect
किसी content या url को temporarily किसी दुसरे url पर move किया जाता है और वह content वापस उसी url पर आ जायेगा, तब यह process 302 Redirect कहलाती है|जब url के sath या उसके content के साथ हम कुछ update कर रहे होते है और हम नहीं चाहते की user को कोई error आए तब 302 redirect का use किया जाता है|
"302 Redirect के case में url 1 की link value url 2 पर ट्रान्सफर नहीं होती है इसमें url 2 की indexing भी नही होती है
जबकि 301 redirect में url 2 यानि दुसरें url की indexing होती है"|
अर्थात् 301 redirect मतलब Permanent Moved और 302 redirect मतलब Temporary Moved होता है|
Redirects की हेल्प से हम 1 डोमेन को दूसरे या नए डोमेन पर भी ट्रान्सफर या move कर सकते है|
तो दोस्तों कैसा लगा यह post हमें comment के माध्यम से जरुर बताएं और अच्छा लगा हो तो इसे share करना न भूलें| "Thank You"
2 Comments
Nice
ReplyDeletevery usefull
ReplyDelete